प्रशासन ने उद्‌घाटन समाराेह स्थगित किया तो पूनिया ने प्राचार्य कक्ष के गेट पर काटा फीता


पुष्कर की मात्र सवा दो सौ विद्यार्थियों की इकलौती गवर्नमेंट कॉलेज राजनीति अखाड़ा बन गई। कांग्रेसियों के भारी विरोध के बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कॉलेज एवं प्रशासन की बिना अनुमति के कॉलेज में प्रवेश किया तथा नाटकीय ढंग से प्राचार्य कक्ष पर फीता काट कर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। इस पर कॉलेज प्रशासन की अनुमति बिना उद्घाटन करने पर कांग्रेसियों ने कड़ा एतराज करते हुए हंगामा मचाया।

गुस्साए कांग्रेसियों ने कॉलेज प्रशासन का घेराव कर खरी-खोटी सुनाई। कॉलेज प्रशासन ने जिम्मेदारी से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है कि न तो उन्होंने उद्घाटन की अनुमति दी और न ही किसी का माल्यार्पण किया। उधर मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पूनिया को कॉलेज परिसर में घुसने से रोक नहीं सके।कॉलेज के एबीवीपी समर्थक छात्र संघ अध्यक्ष रुद्र प्रताप तंवर की मांग पर शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कराने का कार्यक्रम तय किया था।