लायंस क्लब आस्था की अाेर से लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई

लायंस क्लब आस्था की अाेर से लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के संभाग दस के संभागीय अधिवेशन रविवार को अजमेर के राजीव गांधी सभागार बोर्ड ऑफिस में अायाेजित हाेगा। इससे पूर्व एक लायंस रैली लायंस क्लब आस्था व संस्कार सी से स्कूल हाथीभाटा के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई। रैली में लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य विद्यालय प्रशासन व विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी अपने हाथों में विभिन्न स्लोगन की तख्तियां लेकर उदघोष करते हुए अजमेर के विभिन्न मार्गों पर चल रहे थे। कार्यक्रम संयोजक स्नेहलता शर्मा ने बताया कि सभी “पर्यावरण करके ध्यान तभी देश बनेगा महान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योग अपनाओ मधुमेह को दूर भगाअाे, हरा भरा पेड़ लगाओ देश बचाओ सहित कई नारों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए आमजन को जागरुक करते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पदमचंद जैन, सचिव अनिलकुमार छाजेड़, संभागीय अध्यक्ष अतुलकुमार विजयवर्गीय, अतुल पाटनी, शशिकांत वर्मा, विष्णुप्रकाश पारीक माैजूद रहे।