अजयमेरू लेडीज सोशल सोसायटी ने महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार एवं अमानवीय कृत्यों काे राेकने के लिए...

 अजयमेरू लेडीज सोशल सोसायटी ने महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार एवं अमानवीय कृत्यों काे राेकने के लिए ग्रामीण इलाकों व कच्ची बस्तियों में जनसंपर्क किया। साेसायटी की सदस्याें ने दुर्व्यवहार काे राेकने के लिए महिलाओं काे इन विषयों पर जानकारी दी। सदस्याें ने बच्चाेें काे ‘गुड टच- बेड टच’ के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें स्वयं सचेत हाेकर सुरक्षित रहने के बारे में जानकारी दी। इस विषय पर महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस अवसर प नंदिता चैहान, कला आसवानी, मुस्कान शर्मा, मोनिका चैनानी, अदिति अग्रवाल, बीना लालवानी, क्षितिमा जैन, रश्मि तुलसियानी, मंजू गुप्ता, सतनाम कुलविन्दर, रीना जैन, रजनी खण्डेलवाल, प्रिया मिश्रा, सारिका शर्मा व नीरू जैन ने भाग लिया।