अगर आप अजमेर में असली साउथ इंडियन खाने का मजा लेना चाहते हैं तो तो जाइए वैशाली नगर लूंगी रेस्टोरेंट पर यहां आपको इडली, डोसा और सांभर के अलावा दूसरी साउथ इडियन डिशिश का असली टेस्ट मिलेगा। इडली, डोसा और सांभर के अलावा भी दक्षिण भारतीय खाने में बहुत कुछ है जो इस रेस्टोरेंट में परोसा जाता है। फूड लवर्स वीकेंड में परिवार और दोस्तों के साथ इस रेस्टोरेंट में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का असली स्वाद ले सकते हैं। हम आपको इस रेस्टोरेंट के प्रोपर मैन्यू की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप वीकेंड पर अपनी ट्रिप एन्जॉय कर सकें।
अजमेर में लेना है अब साउथ इंडियन का स्वाद तो जाइए लूंगी रेस्टोरेंट
• Sharavan Vyas