अग्रवंशज जन्म से ही अग्र और सक्षम है। इसके बाद भी समाज की सहमति और साक्षी को महत्व देते हुए किया जा रहा सामूहिक...


अग्रवंशज जन्म से ही अग्र और सक्षम है। इसके बाद भी समाज की सहमति और साक्षी को महत्व देते हुए किया जा रहा सामूहिक परिचय और विवाह सम्मेलन अनुकरणीय पहल है। समाज में समानता के लिए यह वसुधैव कुटुम्बकम की भावना है। ये विचार निम्बार्क पीठाधीश्वर श्याम शरण देवाचार्य महाराज अग्रवंशज संस्थान की ओर से आयोजित चार दिवसीय वैवाहिक परिचय एवं विवाह सम्मेलन के शुभारंभ मौके पर विजय लक्ष्मी पार्क में व्यक्त किए। श्रीजी महाराज के अभिनंदन में अग्रवाल समाज ने पलक पावड़े बिछा दिए थे। संयोजक सतीश बंसल एवं अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि 4 दिवसीय श्री अग्रवाल परिचय एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन रूपी महाकुंभ में प्रमुख सहयोगी माणक मल बाडमेर वाला, लोकेश अग्रवाल एवं संजीव अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आयेजन सहयोगीजन एवं संस्था पदाधिकारियों द्वारा अग्रसेन महाराज एवं कुल देवी महालक्ष्मी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया गया। कार्यक्रम में अशोक पंसारी, सीके गुप्ता, शैलेंद्र अग्रवाल, गिरराज अग्रवाल, चांदकरण अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, महेंद्र जैन मित्तल, गोपाल गोयल, अशोक बंसल, हनुमान प्रसाद गर्ग, अशोक गर्ग, सुशील गोयल, अगम प्रसाद मित्तल, संदीप गोयल, विनय गोयल, अजय अग्रवाल, मनोज गर्ग,अमित गोयल, विनीत गर्ग, अनिल बाड़मेरवाला, लोकेश चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

पंगत में बैठकर ही होगा भाेजन: संयोजक सतीश बंसल ने बताया कि समाज की अग्रदूत संस्था की युवा टीम ने संकल्प लिया है कि वे देश-प्रदेश से आने वाले समाज बंधुओं को पंगत में ही भोजन कराएंगे, खुद भोजन परोसेंगे, ताकि कम से कम प्लास्टिक का उपयोग हो। अच्छी परंपराएं कायम रखेंगे।