बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. बावजूद देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है. इसी बीच सलमान खान के फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज आ गई है. बॉलीवुड के दबंग खान को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) जल्द ही कस्टमाइज्ड डब्लू डब्लू ई चैंपियनशिप बेल्ट देकर सम्मानित करेगा.
WWE दबंग सीरीज की इस तीसरी फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा करने जा रहा है. बेल्ट की साइड में इस पर सलमान खान का नाम भी एम्बॉस किया जाएगा. इस खबर को WWE इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए जारी किया गया है. बात करें सलमान की फिल्म दबंग 3 तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ के आंकड़े के साथ शुरुआत की है.