साध्वी यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से सोमवार को उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत मिलने पहुंची। हनीप्रीत के साथ डेरे की चेयरपर्सन शोभा इंसां और वकील भी थे। जेल प्रशासन का दावा है कि राम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात सामान्य कैदियों की तरह मैनुअल के हिसाब से कराई गई है। दोनों शीशे में एक-दूसरे को देख सकते थे। इंटरकॉम से सभी ने करीब 20 मिनट तक बात की।
हनीप्रीत दोपहर 2:30 बजे जेल पहुंची थी। 3:50 बजे जेल परिसर से वापस रवाना हो गई। हनीप्रीत के साथ एडवोकेट राजेंद्र सिंह और संदीप कामरा भी पहुंचे। चर्चा है कि राम रहीम के साथ हनीप्रीत और डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन शोभा गोरा की डेरे के संचालन को लेकर भी बातचीत हुई है। दरअसल राम रहीम के जेल में जाने के बाद हनीप्रीत जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद दूसरी बार राम रहीम से मिलने सुनारियां जेल पहुंची है। इससे पहले हनीप्रीत 9 दिसंबर को रोहतक जेल पहुंची थी, दोनों के बीच करीब 40 मिनट बातचीत हुई थी। कल की मुलाकात से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के संचालन को भी बातचीत चल रही है।