प्याज कल अाैर अाज : सस्ते में मवेशियाें काे खिलाया, महंगाई में इंसानाें काे नसीब नहीं

कीमताें काे लेकर प्याज ने समय-समय पर अपनी ताकत दिखाई है। इन दाे तस्वीराें में इसकी झलक देखी जा सकती है। ...


पहली फाेटाे इसी साल 2 मार्च की पुष्कर के नजदीक एक गांव की है, जब प्याज 2 दाे रुपए किलाे था। प्याज की बंपर पैदावार हुई, लेकिन इसके मुकाबले डिमांड काफी कम हाेने से किसानाें ने काफी मात्रा में प्याज सड़क पर बिखेर दिया, जिसे मवेशियाें ने चरा। दूसरी फाेटाे 23 दिसंबर की है अाैर भाव 100 रुपए किलाे है, जहां सुभाष नगर बड़ी मंडी में प्याज अाैर विक्रेता काे खरीदाराें का इंतजार है।