फिल्म पानीपत को सम्पूर्ण हिन्दुस्तान में पूर्ण रूप से बैन करे

आज जाट समाज द्वारा भिनाय उपखण्ड अधिकारी महोदय को राज्यपाल साहब के नाम से ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बन्धुओं ने निवेदन किया है कि, फिल्म पानीपत को सम्पूर्ण हिन्दुस्तान में पूर्ण रूप से बैन करे, अन्यथा समाज के सभी महानुभाव , राजनेता एक होकर जल्द ही समस्त सड़कें जाम करेंगे,
क्योंकि ऐसे कलाकारों की फिल्म बैन करने पर ही समझ आयेगा की किसी जाती या धर्म के खिलाफ हरकतें करना कितना ख़तरनाक है,,
ज्ञापन देने वालों में भाई साहब नारायण  लाम्बा, गोरधन  जाखड़, सुरेन्द्र  चौपड़ा, सांवर लाल जाट चंद्रप्रकाश जाट देवीलाल कराटी,रोडू आकोदिया एकलसिहां हरिराम चौधरी सुरेन्द्र , रामराज जाट कमलेश जाट अशोक कुमार जाट करांटी, जगदीश , कैलाश कैलाश  चौपड़ा कमलेश , रंगलाल गोविन्द  मनीष कन्हैया लाल , अन्य तेजवीर सेना व जाट समाज के युवा उपस्थित रहे,,,