पंजाब / तीन माह के बच्चे को अगवा करने के दोषी पति को 7 साल और पत्नी को 3 साल की कैद



  • संगरूर जिले के घराचों गांव से 2018 में हुए 3 माह के बच्चे के अपहरण का है मामला

  • 6 दिन बाद बच्चा बरामद कर परिजनों को सौंपा था पुलिस ने, आरोपी पर दर्ज हैं 18 केस

  •  

  • संगरूर. संगरूर जिले के घराचों गांव से तीन माह के बच्चे को अगवा करने के मामले में कोर्ट ने मुख्य दोषी को 7 साल और उसकी पत्नी को 3 साल कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषियों की मदद करने वाली महिला को भी कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है। पता चला है कि आरोपी की कार से पंजाब पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई थी, जिस पर मनी खान की नेम प्लेट लगी थी। दोषी पर हरियाणा में ठगी समेत विभिन्न धाराओं के तहत 18 मामले दर्ज हैं। घटना 10 अक्टूबर 2018 की है। पुलिस ने घटना के 6 दिन बाद ही अगवा बच्चे को बरामद कर परिजनों के हवाले किया था।