मोदी के पुतले को जितने जूते मारने हैं मार लो, पर गरीब का रिक्शा मत फूंको: प्रधानमंत्री मोदी

 दिल्ली में एक जनसभा संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि मोदी का पुतला निकालकर जितने जूते मारना है मारो, पुतला फूंकना है फूंको मगर देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब का रिक्शा मत फूंको। प्रधानमंत्री ने कहा कि जितनी नफरत, गुस्सा है वो मोदी पर निकालो। उन्होंने भाषण की शुरुआत से पहले 'विविधता में एकता-भारत की विशेषता' के नारे लगवाए। माना जा रहा है कि इस नारे के जरिए पीएम मोदी ने मौजूदा समय देश में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर सद्भावना बरकरार रखने का संदेश दिया।