स्वरकोकिला लता मंगेशकर ठीक होकर अस्पताल से घर वापस आ चुकी हैं। निमोनिया के चलते उन्हें मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। पूरा देश उनकी सलामती के लिए दुआएं कर रहा था, बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गज उनसे मिलने पहुंच रहे थे। इस दौरान ऐसा वक्त भी आया जब लता जी के निधन की अफवाहें उड़ी। इस कठिन समय में परिवार ने जैसे तैसे अफवाहों से खुद को बचाया। कठिन समय को पहली बार बयां कर रही हैं उनकी बहन उषा मंगेशकर।
मैं लता दीदी के साथ बैठी थी और मुझे मैसेज आ रहे थे कि वो दुनिया में नहीं रहीं: उषा मंगेशकर