झारखंड में करारी हार के बाद बोले रघुवर दास- यह मेरी हार, पार्टी की नहीं

झारखंड विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी के हाथों से झारखंड की सत्ता जाती दिख रही है. इस हार पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह मेरी हार है, पार्टी की हार नहीं. मैं नतीजों का स्वागत करता हूं.