जयपुर | जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश अाैर उत्तराखंड में बर्फबारी से राजस्थान में भी शीतलहर शुरू हो गई है। सोमवार को...

 जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश अाैर उत्तराखंड में बर्फबारी से राजस्थान में भी शीतलहर शुरू हो गई है। सोमवार को प्रदेश में सर्दी तेज हो गई और 4 शहरों का पारा 5 डिग्री से नीचे चला गया। वहीं सीजन में पहली बार प्रदेश का कोई शहर जमाव बिंदु पर पहुंच गया। सीकर जिले के फतेहपुर में पारा शून्य डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह इस सीजन में सबसे कम पारा है। दिनभर में ठंड के कारण लोग ठिठुरतेरहे। जयपुर में भी 24 घंटे के भीतर रात का पारा 2° तक लुढ़क गया। बीती रात पारा 7° रहा।