जांगिड़ ब्राह्मण सभा की अोर से पौषबड़ा का अायाेजन

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण शाखा सभा द्वारा रविवार काे श्री विश्वकर्मा बगीची में रामगंज में पौषबड़ा का...


 अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण शाखा सभा द्वारा रविवार काे श्री विश्वकर्मा बगीची में रामगंज में पौषबड़ा का आयोजन किया गया। इस दाैरान विवेक कलेटिया व मोहित एंड पार्टी ने सुंदरकांड पाठ किया। अरुण झालुंडिया, मोहित व विवेक ने भजनों की प्रस्तुति दी। शाम काे आरती के बाद हलवा अाैर पौषबड़ा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में निर्मल खटवाड़िया, धर्मेंद्र माराेठिया, राजेंद्र बूंदवाल, रामस्वरूप दायमा, राजेंद्र बूंदवाल, घनश्याम झाला, जगदीश पाखरोट का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक भोलाराम हर्षवाल, उमाशंकर पालड़िया, सत्यनारायण झाला, देवीलाल हर्षवाल, गंगाराम हर्षवाल सहित उपस्थित थे।