हैदराबाद गैंगरेप: एनकाउंटर के 17 दिन बाद परिजनों को सौंपे गए आरोपियों के शव

हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए सभी आरोपियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस एनकाउटंर में महिला वेटनरी डॉक्टर से रेप और हत्या के सभी आरोपी एक एनकाउंटर में ढेर हो गए थे. हैदराबाद के हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि मारे गए सभी आरोपियों के शव को सुरक्षित रखा जाए. आरोपियों के शवों की रि-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद अब शवों को उनके परिजनों को 17 दिन बाद सौंप दिया गया है. नई दिल्ली स्थित एम्स से डॉक्टरों की एक टीम हैदराबाद के गांधी अस्पताल आई थी, जिसकी निगरानी में आरोपियों के शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की गई. डॉक्टर अपनी रिपोर्ट तेलंगाना हाई कोर्ट को एक सील्ड कवर में सौंपेंगे. पोस्टमॉर्टम के 4 घंटे के बाद शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है. शवों को नारायणपेट जिले में पहुंचाया गया है. माना जा रहा है कि आरोपियों के शवों का आज अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. आरोपी 6 दिसंबर को हुए पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए थे.