- अलवर के पास नटनी का बारा, माधोगढ़, कुशलगढ़ सरकारी स्कूल के सामने से लेकर ताल वृक्ष, सामोता, नारायणपुर रोड तक अवशेष मिले
- ऐसा माना जा रहा है कि कोई वाहन में भरकर गोवंश के अवशेषों को ले जाया जा रहा था
अलवर. जयपुर मार्ग पर बड़ी संख्या में गोवंश के अवशेष मिलने से मंगलवार की सुबह ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को सड़क से हटाकर जांच के लिए भिजवाया। वहीं अवशेष मिलने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को पता चली मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्हें पुलिस ने समझा कर घर भेजा।
ग्रामीणों ने बताया कि अलवर के पास नटनी का बारा, माधोगढ़, कुशलगढ़ सरकारी स्कूल के सामने से लेकर ताल वृक्ष, सामोता, नारायणपुर रोड पर करीब 18 किलोमीटर तक बड़ी संख्या में गोवंश के अवशेष पड़े हुए मिले। ऐसा माना जा रहा है कि कोई वाहन में भरकर गोवंश के अवशेषों को ले जाया जा रहा था। जिसमें से यह अवशेष रोड पर गिर गए।
ग्रामीणों में गोवंश के अवशेष को लेकर आक्रोश है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कौन सा वाहन था, जो गोवंश के अवशेषों को लेकर जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलवर जयपुर मार्ग पर गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप, 18 किलो. तक बिखरे मिले